उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन छात्रों की सूची आज होगी जारी - काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एडमिशन सूची

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची आज जारी होगी. चयनित अभ्यर्थियों को अगले दिन शाम तक फीस जमा करनी होगी.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 3, 2023, 9:31 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गुरुवार देर शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट और उसके पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची आज जारी की जाएगी. नतीजे प्रस्तावित कार्यक्रम में दी गई तारीखों पर शाम 6.30 बजे के बाद प्रकाशित होंगे. प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अगले दिन शाम 5.59 बजे से पहले फीस जमा करनी होगी. अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे बीएचयू के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in को नियमित रूप से देखते रहें और काउंसिलिंग दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. प्रवेश का प्रस्तावित कार्यक्रम संलग्न है. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना पोर्टल पर दी जाएगी. PwBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार के लिए 3 अगस्त 2023 से पोर्टल को तीन दिन के लिए खोला जाएगा. बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है. यहां पर एक सत्र में लगभग 33000 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. विश्वविद्यालय कैंपस 13 एकड़ में स्थापित है.

वर्तमान में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में 16 संस्थान, 14 संकाय, 140 विभाग और चार अंतर अनुवांशिक केंद्र हैं. महिलाओं के लिए महिला महाविद्यालय, 13 विद्यालय, 4 संबंधित डिग्री कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय में 40 हजार छात्र-छात्राएं और तीन हजार शिक्षक हैं.

यह भी पढ़ें:प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नत हुए शिक्षकों का पदस्थापन ऑनलाइन होगा, आज से शुरू होगी प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details