वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गुरुवार देर शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट और उसके पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची आज जारी की जाएगी. नतीजे प्रस्तावित कार्यक्रम में दी गई तारीखों पर शाम 6.30 बजे के बाद प्रकाशित होंगे. प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अगले दिन शाम 5.59 बजे से पहले फीस जमा करनी होगी. अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे बीएचयू के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in को नियमित रूप से देखते रहें और काउंसिलिंग दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. प्रवेश का प्रस्तावित कार्यक्रम संलग्न है. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना पोर्टल पर दी जाएगी. PwBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा.