उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काम की खबर : काशी में इन 112 सेंटरों पर कराएं कोविड वैक्सीनेशन - वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट

वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन के काम में काफी तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए जिले में 112 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गये हैं. जहां अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन सेंट
वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन सेंट

By

Published : Jun 4, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:54 AM IST

वाराणसी: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है. प्रदेश के सभी जिलों में एक जून से स्पेशल कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस क्रम में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वर्कप्लेस से लेकर अन्य स्थानों पर अब वैक्सीनेशन का काम तेज किया जा रहा है, यदि आपने भी अब तक व्यक्ति नहीं लगवाई है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद बनारस के 112 वैक्सीनेशन सेंटरों में से किसी एक पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

अलग-अलग सेंटर पर अलग-अलग उम्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था
जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. 18 वर्ष के ऊपर के लोग cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर और स्लॉट बुक करने के बाद मिले 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड को लेकर अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 4 जून को 42 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें से मुख्यतः तीन केन्द्रों पर अभिभावकों को तथा 6 वर्क प्लेस सेंटर पर भी टीका लगाया जायेगा.

शहरी केन्द्रों के नाम (अभिभावक स्पेशल)

  • अर्बन सीएचसी, शिवपुर
  • एसएसपीजी, कबीरचौरा
  • एसवीएम हॉस्पिटल, भेलूपुर

वर्कप्लेस वैक्सीनेशन सेंटर (18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर)

  • मनोरंजन हाल, जिला न्यायालय
  • विकास भवन
  • पराडकर भवन, मैदागिन
  • एनईआर डिवीजनल हॉस्पिटल
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी, बाबतपुर
  • एलटी कॉलेज, अर्दली बाजार

ग्रामीण केन्द्रों के नाम (18 से 44 वर्ष )

  • पीएचसी रमना
  • पीएचसी सारनाथ
  • पीएचसी राजातालाब
  • पीएचसी चिरईगांव
  • सीएचसी गंगापुर अराजीलाइन
  • सीएचसी पुवारीकला
  • सीएचसी बीरांवकोट
  • जगरदेवपुर
  • सीएचसी गंगापुर पिंडरा
  • सीएचसी पयागपुर

शहरी केन्द्रों के नाम (18 से 44 वर्ष)

  • अर्बन सीएचसी, दुर्गाकुंड
  • एसवीएम हॉस्पिटल, भेलूपुर
  • एमए बुनकर हॉस्पिटल, बड़ी बाजार
  • श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया
  • माता आनंद हॉस्पिटल, शिवाला
  • रामकृष्ण मिशन आफ होम, लक्सा
  • ईएसआईसी हॉस्पिटल
  • राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल, मच्छोदरी
  • जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 जून को 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को 70 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा. इन केन्द्रों के नाम इस प्रकार हैं...

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम (45 साल से ऊपर)

(इन सेंटरों पर लगेगी कोविडशील्ड वैक्सीन)

  • बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय
  • राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज
  • एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर
  • ईएसआईसी हॉस्पिटल
  • एसएसपीजी कबीरचौरा
  • अर्बन सीएचसी चौकाघाट
  • अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड
  • अर्बन सीएचसी शिवपुर
  • श्री रामलक्ष्मी नारायण मारवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया
  • रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा
  • माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला
  • राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी
  • मेडिकल केयर यूनिट
  • छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट
  • जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी
  • एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट
  • हिन्दू सेवा सदन

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम (45 साल से ऊपर)

  • (इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी)
  • अर्बन सीएचसी शिवपुर
  • जिला महिला चिकित्सालय
  • मेडिकल केयर यूनिट
  • एनईआर डिवीजनल हॉस्पिटल
  • ईपीएफओ ऑफिस पाण्डेयपुर

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी)

  • सीएचसी चोलापुर
  • पीएचसी हरहुआ
  • पीएचसी राजातालाब
  • पीएचसी सेवापुरी
  • पीएचसी बड़ागांव
  • सीएचसी नरपतपुर
  • केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बीएलडबल्यू
  • पीएचसी पिंडरा

ग्रामीण केन्द्रों के नाम – (45+ इन सेंटरों पर लगेगी कोविडशील्ड वैक्सीन)

  • सीएचसी अराजीलाइन
  • मिर्जामुराद
  • एचडबल्यूसी दरेखू
  • पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन
  • एचडबल्यूसी लहिया
  • पीएचसी जगरदेवपुर
  • पीएचसी बड़ागांव
  • सीएचसी बिरांवकोट
  • पीएचसी बरई नेवादा
  • पीएचसी देवचंदपुर
  • पीएचसी दांदूपुर
  • पीएचसी चिरईगांव
  • पीएचसी कादीपुर
  • पीएचसी छितौनी
  • पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद
  • पीएचसी सारनाथ पटेरवा
  • सीएचसी चोलापुर
  • पीएचसी दानगंज
  • पीएचसी नियारडीह
  • सीएचसी धरहरा
  • पीएचसी हरहुआ
  • सीएचसी पुवारीकला
  • पीएचसी पिंडरा
  • सीएचसी गंगापुर पिंडरा
  • सिंधोरा
  • सीएचसी गजोखर
  • पीएचसी काशी विद्यापीठ
  • सीएचसी मिशिरपुर
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर लमही
  • पीएचसी रमना
  • पीएचसी सेवापुरी
  • पीएचसी डोमैला
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर गोरई
Last Updated : Jun 4, 2021, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details