उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग, 600 पेटियां खाक - अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग

यूपी के वाराणसी जिले में मलयान बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह अंग्रेजी शराब की दुकान से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया. सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

शराब की दुकान में लगी आग
शराब की दुकान में लगी आग

By

Published : Sep 23, 2020, 6:54 PM IST

वाराणसीः जिले के लंका थाना अंतर्गत चितईपुर मलयान बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब भोर में अंग्रेजी शराब की दुकान से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया. स्थानीयों ने दुकान संचालक को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ईटीवी भारत से बातचीत में दुकान संचालक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि करीब 600 पेटी शराब दुकान में रखी थी, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये की थी और ये पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. दुकान में रहने वाला सेल्समैन देर रात रोज की तरह ही दुकान बंद कर घर चला गया. वहीं सुबह के करीब 3:30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट होने के बाद दुकान में रखी शराब जलने लगी. शराब की बोतल टूट रही थीं तो अल्कोहल होने के कारण आग और तेजी से बढ़ रही थी. फिलहाल तो यह पता चल रहा है कि शार्ट सर्किट से ही आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details