वाराणसीःकाशी में होने वाली संध्याकालीन विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शुक्रवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. दशाश्वमेध पर चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर मां गंगा की आरती में 1001 दीपकों से तट पर चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थना की गई. बता दें कि शुक्रवार को श्री हरीकोटा से एलवीएम3 -एम4 रॉकेट द्वारा चंद्रयान 3 को लॉन्च किया गया. इसके बाद पूरा देश इस परीक्षण की सफलता की दुआ करता नजर आया. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चंद्रयान 3 को भारत की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. इसके साथ ही इस उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात हैं.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां गंगा की आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और शिक्षक हाथों में चंद्रयान 3 की फोटो लेकर गंगा घाट पहुंचे और बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से मिशन के सफलता की प्रार्थना की गई. इस दौरान पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चना की गयी. गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि चंद्रयान 3 लांच हुआ है. इसी के उपलक्ष में काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में एक हजार दीप से चंद्रयान 3 लिखकर मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की गई.
वही, वाराणसी के दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि चन्द्रयान 3 की सफलतापूर्वक लॉचिंग बहुत बड़ी उपलब्धि है. देश की प्रगति में रोज नया अध्याय जुड़ता है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. हमारे साइंटिस्ट की क्षमता और योग्यता पूरा विश्व देख रहा है.