उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो का टिकट दर हुआ आधा - सारनाथ पुरातात्विक खंडहर परिसर

वाराणसी के सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो के टिकट दर को घटा दिया गया है. तीन मार्च से अब भारतीय पर्यटकों को सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को 150 रुपये और बाकी सब दिनों में 100 रुपये लगेंगे.

भगवान बुद्ध
भगवान बुद्ध

By

Published : Mar 3, 2021, 4:24 PM IST

वाराणसी : सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाता है. अब इस शो का टिकट दर घटाकर आधा कर दिया गया है. तीन मार्च से अब भारतीय पर्यटकों को सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को 150 रुपये और बाकी सब दिनों में 100 रुपये लगेंगे.

बताते चलें कि अब तक भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपये टिकट दर लगता था. वहीं विदेशी पर्यटकों के टिकट दर में भी कमी की गई है. विदेशी पर्यटकों के लिए शनिवार व रविवार को 200 रुपये, अन्य दिन 150 रुपये लगेंगे. अब तक विदेशी पर्यटकों का 250 रुपये प्रति टिकट दर था. पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए पर्यटन विभाग ने टिकट दर में कमी की है. वहीं पांच साल के कम आयु के बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा.

इस बावत क्षेत्रीय अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि तीन मार्च बुधवार से संशोधित टिकट दर लागू हो जाएगा. इसके साथ ही साउंड शो हिंदी के अलावा अब अंग्रेजी में भी पर्यटकों को दिखाया जाएगा. हिंदी वर्जन 7 से 7.30 बजे व अंग्रेजी वर्जन शो 8 से 8.30 बजे तक चलेगा. पुरातात्विक खंडहर परिसर में सात करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से पर्यटन विभाग की स्वर्णिम योजना, लाइट एंड साउंड सिस्टम शो का शुभारंभ 10 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया था. अमिताभ बच्चन की आवाज में बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का संचालन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details