उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम में लाइट एंड साउंड शो का मंत्री पीयूष गोयल ने देखा नजारा - विश्वनाथ धाम की नींव

काशी विश्वनाथ धाम में लाइट एंड साउंड शो (Light and sound show in Vishwanath Dham) की भव्यता देखने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे. उन्होंने मंदिर में चल रही बाबा भोलेनाथ की आरती में शामिल होकर बाबा को प्रणाम किया.

2
2

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:04 AM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम.

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार की देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने पहुंचे. मंत्री यहां विश्वनाथ मंदिर में चल रही बाबा भोलेनाथ की शयन आरती में शामिल हुए. साथ ही मंदिर के गर्भ गृह के पश्चिमी द्वार पर खड़े होकर बाबा को प्रणाम किया. दर्शन पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट की और मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम.

लाइट एंड साउंड शो में घाटों के नजारे
केंद्रीय मंत्री वाराणसी के गंगा घाट स्थित भैरव द्वार पर पहुंचे. यहां बजरे पर बैठ कर लाइट एंड साउंड शो को देखा. ललिता घाट और भैरव गेट पर लगाए गए शो में मां ललिता गौरी के इतिहास और श्रीकाशी मंदिर से लेकर विश्वनाथ धाम बनने तक का सफर को इसमें दर्शाया गया है. देश-विदेश से आ रहे भक्तों को विश्वनाथ धाम में विश्वनाथ धाम के निर्माण की गौरव गाथा सुनाने के लिए इस लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत जल्द की जाने वाली है. जिसकी तैयारी को पीयूष गोयल ने देखा और परखा. इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.

बाबा विश्वनाथ धाम की भव्य गौरव गाथा
दरअसल वाराणसी के विश्वनाथ धाम में लाइट एंड साउंड शो की भव्यता को कई दिनों से चेक किया जा रहा था. इसे लेकर इसमें कई बदलाव भी किए गए थे. जिसके फाइनल प्रेजेंटेशन को देखकर इसे फाइनल करने के लिए बुधवार देर रात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने बाबा विश्वनाथ की शयन आरती देखने के बाद विश्वनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर शुरू हुई बाबा विश्वनाथ के धाम की भव्य गौरव गाथा लाइट एंड साउंड शो के जरिए देखते हुए इस पर फाइनल मुहर लगाई.

विश्वनाथ धाम के नींव की भव्यता
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद पीयूष गोयल गंगा में बजड़े पर बैठकर इस लाइट एंड साउंड शोक का नजारा देखा. शो में पहले 10 मिनट के वीडियो में ललिता घाट, ललिता देवी, राजराजेश्वरी मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर के महात्मय का वर्णन किया गया है. 10 मिनट के दूसरे वीडियो में काशी विश्वनाथ के प्राचीन मंदिर जिसे पूर्व में स्वयंभू आदि विश्वेश्वर के नाम से जाना जाता था. उसके इतिहास के बारे में बताया गया है. इसमें मंदिर के दोस्तीकरण स्थानीय लोगों की ओर से संरक्षण महारानी अहिल्याबाई होल्कर की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर की स्थापना, महाराजा रणजीत सिंह की ओर से शिखर को स्वर्ण मंडित करने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विश्वनाथ धाम की नींव रखने और उद्घाटन करने के दृश्य को भव्यता के साथ दिखाया जा रहा है.

देव दीपावली से नियमित चलेगा लाइट एंड साउंड शो
पीयूष गोयल ने इस भव्य आयोजन को देखने के बाद कहा कि देव दिवासी के मौके पर लोगों को इस लाइट एंड साउंड शो के नियमित चलने की सौगात मिल सकती है, क्योंकि पिछले साल लाइट एंड साउंड शो के विकल्प परमानेंट रूप में तलाशने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां के प्रशासन को निर्देश दिया था. फिलहाल विश्वनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर शुरू हुए इस भाव कार्यक्रम से विश्वनाथ धाम की गौरव गाथा के साथ ही औरंगजेब के आक्रमण से लेकर इसकी भाव इतिहास गाथा भी लोगों तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव आज से, 2500 कलाकार पेश करेंगे लोक संस्कृति की झलक और बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- सांसद खेल प्रतियोगिता में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने ट्रैक पर लगाई दौड़, पीएम मोदी से हैं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details