वाराणसीः जिले के सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी चालू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ पिछले दिनों वर्चुअल तरीके से किया था. इसके बाद से शाम को भगवान बुद्ध के जीवन को दर्शाते हुए लाइट एंड साउंड शो का दिखाया जा रहा है. अभी तक इस शो में सीमित लोगों को ही प्रवेश मिल रहा था. अभी पंद्रह दिनों तक लाइट एंड साउंड शो को पर्यटकों और आम लोगों को निशुल्क दिखाया जाएगा.
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों और आम लोगों के लिए निःशुल्क चलेगा - लाइट एंड साउंड शो लोगों के लिए फ्री
वाराणसी के सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में लाइट एंड साउंड सिस्टम शो पर्यटकों के साथ आम लोगों को निशुल्क दिखाया जाएगा. प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक शो चलेगा. पर्यटन निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी किये जाने तक लाइट एंड साउंड शो निशुल्क चलेगा.
पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया में अभी 15 से 20 दिन लग जाएंगे. इस टेकओवर के बाद पर्यटन निगम द्वारा टिकट व्यवस्था लागू की जाएगी. तब तक सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो ओपन फॉर ऑल है. सबसे पहले आए 100 लोगों को निशुल्क लाइट एंड साउंड शो सिस्ट में शामिल कराया जाएगा. प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक शो चलेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक शो निःशुल्क दिखाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सारनाथ में लाइट एण्ड साउंड शो पर वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरु किया था. उस समय इसकी लागत 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये थी. जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और सोमवार को प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद पर्यटकों के लिए चालू कर दिया गया.