वाराणसीः सारनाथ में भगवान बुद्ध के जीवन वृतांत पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को प्रधानमंत्री के देखने के बाद से ही आमजन इसे देखने के लिए उतावले हो गये थे. जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए ₹200 निर्धारित प्रवेश शुल्क का प्रावधान कर दिया था. वहीं रोजाना 50 टिकट विभाग द्वारा बेचना तय हुआ था. लेकिन शनिवार को शो वाले स्थान पर पानी भरे होने के कारण आज शो को निरस्त करना पड़ा.
सारनाथ विभागीय फेज में बंद हुआ लाइट एंड साउंड शो - सारनाथ में पुरातत्व विभाग ने भरा पानी
यूपी के वाराणसी में शनिवार को लाइट एंड साउंड शो को बंद करना पड़ा. पर्यटक अधिकारियों ने बताया कि पुरातत्व विभाग ने शो वाले स्थान पर पानी भर दिया है जिसके चलते शो बंद करना पड़ा.
शाम तीन बजे तक बुक हुए थे 31 टिकट
शनिवार को शाम तीन बजे तक लाइट एंड साउंड शो के 31 टिकट बिक चुके थे. पर्यटन विभाग के उप निरीक्षक एके उपाध्याय ने इसी दौरान पुरातात्विक खंडहर परिसर में जाकर देखा कि शो वाले स्थान पर पुरातत्व विभाग ने पानी भर दिया है. पानी भरने के कारण पूरा क्षेत्र कीचड़ युक्त हो गया था. जिसकी जानकारी उप निरीक्षक ने अपने अधिकारियों को दी.
पुरातत्व विभाग ने भरा पानी
अधिकारियों ने कहा कि जब शो वाले फील्ड में पानी भर गया है तो दर्शक बैठेंगे कहां इसको देखते हुए आज का लाइट एंड साउंड शो निरस्त करना पड़ा. बिके 31 टिकटों को दर्शकों से संपर्क कर बुला कर वापस लिया गया है. पर्यटक अधिकारी ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा गैर जिम्मेदाराना कार्य किया गया है. बिना किसी पूर्व सूचना के ही निर्धारित क्षेत्र में पानी भरना कहीं ना कहीं और असहयोग की मनसा को दर्शाता है. शहर से आये डी सिंह, पंकज, अजय, राजू, अजीत, अंजना ग्रोवर, हिमांशु जैन अपने परिवार के सदस्यों सहित शो देखने आए थे. शो का संचालन न होने पर दुखी मन से टिकट वापस कर घर को चले गए.