वाराणसी:जनपद के भेलुपर थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस ने हॉस्पिटल से चोरी किए गए जीवन रक्षक उपकरण बरामद किए. साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी हुई वस्तु की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीसीपी आरएस गौतम के मुताबिक, 25 मार्च 2023 को भेलुपुर थाने पर वादी मुकदमा सुरेंद्र सिंह उर्फ मनीष सिंह प्रबंधक आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महमूरगंज द्वारा आईसीयू के नर्सिंग कर्मचारी आनंद कुमार के विरुद्ध आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के आई सी यू वार्ड से जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों के चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी कड़ी में सोमवार भेलूपुर थाने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त आनन्द कुमार को मोती झील मैदान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से मिली सूचना के आधार चोरी के उपकरण खरीदने में संलिप्त चार अन्य को पुलिस ने दबोचा. इनके नाम डॉ. श्याम नारायण मौर्य, डॉ. आशीष कुमार सिंह, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. अरुण कुमार यादव है. इनके पास से पुलिस ने लगभग 20 लाख मूल्य के हॉस्पिटल से चोरी किए गए जीवन रक्षक उपकरण बरामद किया है. जिसके सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.