वाराणसी: जम्मू-कश्मीर में तैनात एक लेफ्टीनेंट कर्नल ने अपने साथी अफसर के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और 80 लाख रुपए के फ्लैट सहित अन्य मांगों को लेकर प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. पुलिस कमिश्नर के कहने पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ कैण्ट थाने में दुष्कर्म और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 41 वर्षीय महिला अफसर के अनुसार, तैनाती के दौरान उनकी लेफ्टीनेंट कर्नल देवाशीष मुखर्जी से दोस्ती हुई थी. देवाशीष ने सजातीय होने का हवाला देकर उनसे शादी करने के लिए कहा. इसके लिए देवाशीष ने उन्हें कैंट थाने के नदेसर क्षेत्र के काशीराज अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में बातचीत के लिए बुलाया.
बातचीत के दौरान देवाशीष की मां सुष्मिता मुखर्जी भी वहां मौजूद थी. देवाशीष की मां ने उन्हें बहू के रूप में स्वीकार करने की बात कही. इसका लाभ उठा कर देवाशीष ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए. अगले दिन देवाशीष की मां ने 80 लाख रुपए का फ्लैट और शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही. इसे लेकर उनकी देवाशीष और उसकी मां से काफी नोकझोंक हुई.