उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में ठंड का कोहराम, घाटों पर पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बढ़ रही ठंड और कोहरे की वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, जिसके कारण घाटों पर भी पर्यटकों की काफी कमी हो गई है.

etv bharat
वाराणसी में बढ़ रही ठंड.

By

Published : Dec 24, 2019, 12:51 PM IST

वाराणसीः दिसंबर के आखिरी सप्ताह में धर्म की नगरी काशी में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में विजिबिलिटी में काफी गिरावट आई है. मंगलवार को वाराणसी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक जा पहुंचा, जिसके कारण जिले में ठंड बढ़ गई है.

वाराणसी में बढ़ रही ठंड.

धर्म की नगरी काशी में कड़ाके की ठंड

  • काशी के गंगा तट पर घना कोहरा छाया हुआ है.
  • कोहरे के कारण घाट पर आने वाले पर्यटकों में काफी कमी आई है.
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक ठंड की वजह से लोग सिर्फ अपने घरों से धूप निकलने पर ही निकलते हैं.
  • दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, तुलसी घाट और अस्सी घाट समेत पूरे घाटों पर पर्यटक नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद

ठंड बढ़ने की वजह से लोग घाटों पर धूप निकलने के बाद ही आ रहे हैं. कहीं न कहीं कोहरे और ठंड की वजह से बाहरी पर्यटक भी घाटों पर देर से पहुंच रहे हैं.
-जितेंद्र, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details