वाराणसी: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. गलन और कोहरे ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. वहीं काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में मंगलवार को ठंड की वजह से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या आधे से भी कम दिखने को मिली.
गंगा आरती में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी. ठंड की वजह से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी
काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में श्रद्धालु और विदेशी पर्यटक की संख्या में कमी देखने को मिली. कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. शायद यही वजह है कि गंगा आरती में श्रद्धालुओं की संख्या कम है.
बनारस में लगातार न्यूनतम तापमान 5से 6 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है.जबकि मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. जिसकी वजह से दिन और रात दोनों वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा.
लगातार पड़ रही ठंड की वजह से घाटों पर पर्यटकों की संख्या कम दिख रही है. यही वजह है कि मां गंगा की आरती में श्रद्धालुओं की संख्या आधे से भी कम है. जो भक्त यहां बैठे हैं वह भी पूरी तरह ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं. ठंड बढ़ने की वजह से ही श्रद्धालुओं की संख्या घाटों पर कम है.
-पं. किशोरी रमन दुबे, अध्यक्ष, गंगोत्री सेवा समिति
इसे भी पढ़ें-काशी के मणिकर्णिका घाट में ठंड का कहर, दिन में अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार