वाराणसीःअबकाशी के हर कोने से बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा की भव्य आरती देखी जा सकेगी. भक्तों और आमजन की सुविधाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग के सौजन्य से स्मार्ट सिटी में कल्चरल अपग्रेटम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगावाई है. इस एलईडी में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा आरती दिखाई जाएगी.
काशी के हर कोने से हो सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन और दिखेगी मां गंगा की भव्य आरती, जानें कैसे... - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा की भव्य आरती देखने के लिए 6 स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इस योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था.
स्मार्ट सिटी के जीएम डी वासुदेवन ने बताया कि 8 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी में कल्चरल अपग्रेटम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इसके तहत वाराणसी शहर के 6 स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन की एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. कैंट रेलवे स्टेशन, राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध प्लाजा, दशाश्वमेध चौराहा, अस्सी घाट पर पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. इस एलईडी में दूर से भी लोग खड़े होकर के बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा की आरती को भी देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि वाराणसी के गंगा घाट पर देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है और कई बार लोग विधिवत तरीके से आरती नहीं देख पाते. ऐसे में स्क्रीन के जरिए लोग किसी भी स्थान पर रहकर मां गंगा की भव्य आरती को देख सकेंगें. उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना काल के लिए काफी हितकारी होगा.
इसे भी पढ़ें-खेतों में गाय, सड़कों पर किसान...योगी जी क्या ऐसे होगा इनकी समस्या का समाधान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को जब वाराणसी दौरे पर आए थे तो उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के साथ 1500 करोड़ की कई योजनाओं की सौगात काशी को दी थी. इनमें से एक एलईडी योजना भी थी, जिसका प्रधानमंत्री ने लोकार्पण कर काशी को समर्पित किया था. प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत एलईडी लगाने के काम वाराणसी में किया गया. एलईडी लगने से जो श्रद्धालु गंगा आरती और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने परोक्ष से जा नहीं पा रहे थे, वह भी दर्शन कर सकेंगे. स्थानीय लोगों एलईडी लगाने के कार्य को सराहना की है. लोगों को कहना है कि अब एलईडी लगने से प्रतिदिन बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की आरती देख सकेंगे.