वाराणसी:सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'बाल स्वराज' का आयोजन किया गया. पूरे देश में गांधी के विचारों को प्रेषित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से गांधी जी के विचारों को प्रेरित किया गया.
वाराणसी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर व्याख्यानमाला का किया गया आयोजन - कृषि विज्ञान संस्थान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान, शताब्दी भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'बाल स्वराज' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गांधी के विचारों को प्रेषित करने के लिए किया गया.
कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्री की इकाई ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र बीएचयू ने राष्ट्रीय सेवा योजना अधिष्ठाता कार्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के सहयोग से इसका आयोजन किया. 'सामाजिक पुनीनिर्माता के रूप में महात्मा गांधी' कार्यक्रम को प्रख्यात गांधीवादी चिंतक अव्यक्त ने संबोधित किया
महात्मा गांधी एंड वैल्यू एजुकेशन विषय पर बातचीत हो रही है. शिक्षा, समर्पण, सेवा के क्षेत्र में गांधी के क्या विचार रहे हैं इसको बताया गया है. युवाओं के बीच में उसको प्रचारित-प्रसारित करने का काम किया जा रहा है. आज के युवा गांधी जी को पढ़ें तो उनकी 150वीं जयंती पर इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती.
डॉ. धीरेंद्र राय, असिस्टेंट प्रोफेसर, बीएचयू