वाराणसी: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने हैं. जनता यह तय करेगी कि किसको लखनऊ की गद्दी पर काबिज होना है और किसको सत्ता के गलियारों से बाहर का रास्ता दिखाना है. पिछले एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद अब तमाम प्रत्याशी राहत भरा महसूस कर रहे हैं. सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम के जरिए किया जाएगा. शाम की उत्सुकता के साथ ही प्रत्याशी सामान्य दिनचर्या से अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं. किसी नेता ने परिवार के साथ समय बिताया तो किसी ने जमकर मैदान में पसीना बहाया और कोई कार्यकर्ताओं से मिलता नजर आया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने साधारण अपने दिन की शुरुआत करते हुए पूजा-पाठ के बाद गौ सेवा करते नजर आए. इसके बाद अपने शुभचिंतकों से मिले. वहीं वाराणसी कैंट विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव अपनी मां व पूर्व विधायक ज्योत्स्ना श्रीवास्तव के साथ चाय की चुस्कियां लेते और अपने पुरानी यादों वाली फोटोज देखते हुए नजर आए. इसके बाद वो शाम को मैदान में बच्चों के साथ कबड्डी खेलते हुए नजर आए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय सुबह होते ही कार्यकर्ताओं से मिलने बैठ गए. उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग सुबह से ही उनके घर पर जमा हैं.अजय राय कार्यकर्ताओं का हाल-चाल लेते रहे और चुनावी समीकरण की चर्चा करते रहे.
भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन जनता की सेवा करते हैं. इसीलिए हर दिन उनके लिए खास होता है. उन्होंने बताया कि सुबह उन्होंने 5 किलोमीटर की पदयात्रा की. आचार संहिता लगने से पहले जिन कार्यों का शिलान्यास किया था उनका निरीक्षण किया. काउंटिंग को लेकर कुछ मीटिंग्स हुई. इसके बाद मोहल्ले के बच्चों के साथ मैदान में कबड्डी खेलने चले आए. पिछले एक महीने से अधिक व्यस्तता थी, इसलिए परिवार के समय के साथ आज कुछ समय बिताया.