उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए जवान को 39 जीटीसी में दी गई अंतिम विदाई - जवान गमील श्रेष्ठ शहीद

भारतीय सेना और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी में भारत देश के जवान गमील श्रेष्ठ शहीद हो गए थे. मंगलवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर वाराणसी के 39 जीटीसी पहुंचा. जहां नम आखों से शहीद जवान की विदाई की गई.

शहीद हुए जवान गमील श्रेष्ठ का पार्थिव शरीर.

By

Published : Oct 22, 2019, 9:31 PM IST

वाराणसीः पाकिस्तान की गोलीबारी में देश के लिए शहीद हुए जवान गमील श्रेष्ठ का पार्थिव शरीर मंगलवार को जिले के 39 जीटीसी पहुंचा. जहां नम आंखों से 39 जीटीसी के जवानों ने सशस्त्र सलामी और परिजनों ने फूल माला चढ़ाकर जवान को अंतिम विदाई दी. वहीं 39 जीटीसी में अपने बेटे को विदाई देते हुए मां के रोने से पूरा परिसर स्तब्ध रह गया.

गोलीबारी में देश के लिए शहीद हुआ जवान
पाकिस्तान की गोलाबारी में 39 गोरखा राइफल के गमील श्रेष्ठ शहीद हो गए थे. इस वीर जवान ने वाराणसी के 39 सीसी में ही ट्रेनिंग ली थी. 2017 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शहीद गमील श्रेष्ठ को बॉर्डर पर भेजा गया था. शहीद गमील श्रेष्ठ के भाई का कहना है कि इस बात का बहुत दुख है कि मेरा भाई शहीद हो गया, लेकिन इस बात का गुमान भी है कि मेरा भाई देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण निछावर कर गया.

शहीद जवान गमील श्रेष्ठ को अंतिम विदाई.
दोगुने आक्रामकता के लिए तैयार भारत
39 जीटीसी के कमांडेंट हुकुम सिंह बैंसला का कहना है कि जिस तरीके से पाकिस्तान ने पूरी रणनीति बनाकर के हमला किया और बहादुर जवान अंतिम सांस तक उस हमले का प्रतिउत्तर देते हुए अपनी जान को निछावर किए हैं, यह भारत के लिए बहुत ही गौरव का विषय है.

मांडेंट हुकुम सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जब इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की है तो पाकिस्तान भी थर्रा उठा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार पाकिस्तान को जवाब दे रही है, यह पाकिस्तान को खुली चुनौती है कि अब किसी भी प्रकार का सीजफायर किए जाने के बाद दोगुने आक्रामकता से सेना जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें-PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details