उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संपूर्णानंद से संबंध कॉलेजों में 31 अक्टूबर तक होगा दाखिला - संपूर्णानंद विश्वविद्यालय

यूपी के वाराणसी जिले में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में सत्र 2020-21 में आचार्य प्रथम सेमेस्टर के लिए दाखिले की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है. वहीं शास्त्री प्रथम वर्ष के लिए 15 सितंबर तारीख निर्धारित की गई है.

etv bharat
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 16, 2020, 3:47 PM IST

वाराणसीः संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में सत्र 2020-21 का दाखिला 31 अक्टूबर तक होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित कॉलेजों में शास्त्री प्रथम खंड में 15 सितंबर तक और आचार्य प्रथम सेमेस्टर में 31 अक्टूबर तक दाखिले को पूरा करने का निर्देश दिया है.

ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
वहीं अब शास्त्री द्वितीय, तृतीय खंड और आचार्य द्वितीय सेमेस्टर में भी दाखिले के लिए पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.

कुलसचिव राज बहादुर सिंह ने बताया कि संबंधित कॉलेजों को 5 नवंबर तक कॉलेज की लॉगिन पर नए छात्रों का डाटा अपलोड करना अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ शास्त्री प्रथम खंड और आचार्य प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश छात्रों की सूची 12 नवंबर तक विश्वविद्यालय प्रशासन को देना होगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर कक्षाएं अक्टूबर या नवंबर माह से शुरू करने का निर्णय लिया जा रहा है.

वहीं सम्बन्धित महाविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं तत्काल शुरू कराने का भी निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय परिसर में अब शास्त्री, संस्कृत प्रमाण पत्रीय द्वितीय और तृतीय खंड तथा आचार्य तृतीय सेमेस्टर में दाखिले के लिए 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण कराया जा सकता है. वहीं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details