बाबा विश्वनाथ धाम की दीवारें सुनाएंगी शिव और काशी की महिमा, जानिए क्या है तैयारी? - वाराणसी के कमिश्नर
काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो का आयोजन कराये जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पुणे की एक कम्पनी धाम की दीवारों पर ट्रायल भी कर रही है.
Etv Bharat
By
Published : Jul 21, 2023, 1:06 PM IST
देखें पूरी खबर
वाराणसी : महादेव की नगरी काशी अद्भुत है और इसकी कहानियां भी अपने आप में अलग और काफी रोचक होती हैं, लेकिन अगर इन कहानियों को कुछ अलग अंदाज में दीवारों पर डिजिटल तरीके से बताया जाए तो लोग इंटरेस्ट भी लेंगे और बनारस की ऐतिहासिकता और प्रमाणिकता से रूबरू भी हो पाएंगे. वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम की दीवारों के जरिए इन कहानियों को लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग की गई है, जिसकी शुरूआत जल्द होने जा रही है.
दीवारें सुनाएंगी शिव और काशी की महिमा
दरअसल, विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो का आयोजन होगा. रंग बिरंगी लाइट्स संग बाबा विश्वनाथ के गंगा द्वार की दीवारें श्रद्धालुओं को भगवान शिव की कथा बताएंगी. लेजर शो का ट्रायल भी गंगा द्वार पर शुरू हो चुका है. माना जा रहा है अगले तीन से चार दिन में ट्रायल पूरा हो जाएगा. पुणे की एक कम्पनी धाम की दीवारों पर इसका ट्रायल कर रही है.
दीवारें सुनाएंगी शिव और काशी की महिमा
दरअसल, काशी आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों को हर दिन नई सुविधाएं देने का सिलसिला लगातार चल रहा है. पिछले दिनों विश्वनाथ धाम में फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई. इसके बाद यहां पर रुकने के लिए गेस्ट हाउस भी शुरू किया जा चुका है और अब इसके बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यहां पर लेजर शो की शुरुआत होने जा रही है.
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि 'सीएसआर फंड से धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो कराया जाएगा. ट्रायल सफल होने के बाद देव दीपावली से पहले इसे शुरू कर लिया जाएगा. इस लेजर शो में काशी के महत्व के साथ शिव और बाबा विश्वनाथ के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी. इस लाइट एंड लेजर शो के शुरू होने के बाद 84 घाटों की श्रृंखला में ये घाट अलग ही कलेवर में नजर आएगा. रंग बिरंगी रौशनी की छटा इसे और खूबसूरत बनाएगी और श्रद्धालु और पर्यटकों को आकर्षित भी करेगी.'