उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुराने बनारस के लोगों को अब पानी के लिए नहीं करना होगा संघर्ष, PM मोदी देंगे सौगात - Large population of old Banaras

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान कई योजनाओं की सौगात यहां के लोगों को देंगे. आइए जानते हैं एक खास परियोजना के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 10:34 PM IST

जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने दी जानकारी.

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. 7 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10720.58 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1389.66 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में कई ऐसी परियोजनाएं भी शामिल हैं, जो वाराणसी के लोगों को बहुत बड़ी राहत देने वाली हैं. खासतौर पर पुराने बनारस के तमाम इलाके जो अब तक पानी की दिक्कतों से जूझ रहे हैं.

पीएम मोदी के आगमन के बाद इन इलाकों के पानी की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही वाराणसी के नगर निगम सीमा में शामिल हुए 84 गांव के सीवर की दिक्कत को भी दूर करके यहां सीवर पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत 19 परियोजनाओं सहित लगभग 555 करोड रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी को करना है. इन परियोजनाओं का सबसे बड़ा फायदा पुराने बनारस के उस आबादी को मिलेगा जो गंगा किनारे होने के बाद भी अब तक पीने के साफ पानी के लिए संघर्ष कर रही है. फिलहाल पीएम मोदी बहुत ही सौगात देंगे, लेकिन हर घर नल योजना का लाभ पक्के महाल पुराने बनारस के लोगों को काफी लंबे वक्त के बाद फायदा पहुंचाएगा.



वाराणसी जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जो भी योजनाएं जनता को समर्पित होनी है. उनमें जल मिशन से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन जल निगम को करना है. यह योजना है वाराणसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है सबसे ज्यादा पक्के महाल यानी पुराने बनारस के इलाके के लोगों के लिए इस योजना का लाभ मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि अब तक 90% आबादी पुराने बनारस की घर में ही पीने कैसा पानी के कनेक्शन से लाभान्वित है, लेकिन अब भी 10% आबादी ऐसी है, जिसके लिए यह दिक्कत की बात है ऊंची जगहों पर और गंगा किनारे ऊंचे इलाके पर होने की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता है, लेकिन इस समस्या का समाधान भी अब प्रधानमंत्री के हाथों इस योजना के शिलान्यास के बाद होगा. बड़ी आबादी को राहत मिलेगी और 100% आबादी पूरी तरह से हर घर नल मिशन योजना का लाभ ले सकेगी.

इसके अलावा एसटीपी प्लांट के भी कई प्रोजेक्ट हैं जिनके जरिए सीवर लाइन की समस्या का बड़ा समाधान होगा. 84 गांव जो हाल ही में अभी शहरी सीमा में शामिल हुए हैं उनमें सीवरेज सिस्टम बिछड़ जाने के कार्य का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा. रमना सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के दो करोड़ से ज्यादा की योजना का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इन योजनाओं से जनता को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी और गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा कल, तैयारियां देखने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details