उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सील मकान में कैद हुआ मकान मालिक - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से एक मकान सील किया गया था. सोमवार को उस घर में मकान मालिक के अंदर ही रह जाने की बात सामने आई. परिजनों का आरोप है कि रविवार को पुलिस ने इस मकान को सील किया था, लेकिन मकान मालिक अंदर ही रह गए.

वाराणसी में सील मकान में गृहस्वामी कैद हो गए.

By

Published : Aug 26, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:37 PM IST

वाराणसी:मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान के अंदर एक व्यक्ति के बंद होने की बात सामने आई. दरअसल यह मकान रविवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया था.

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार.


परिजनों का आरोप है कि परिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने इस मकान को सीज कर दिया, जिसमें उनके परिजन बंद हैं. घर में बंद मकान मालिक के बेटी का आरोप है कि रविवार को पुलिस ने इस मकान को सील किया था, लेकिन उनके पिता मकान में ही रह गए. जब उनसे कहा गया कि वह मकान की छत से बाहर आ सकते हैं तो इस बात से इनकार करते हुए बेटी ने कहा कि जिस रास्ते से वह गए हैं, उसी रास्ते से आएंगे.


वहीं इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को इस मकान को सील किया गया था. इस कार्रवाई के दौरान पूरी वीडियोग्राफी कराई गई थी. उस समय इस मकान में कोई नहीं था. वह व्यक्ति छत के माध्यम से सीढ़ियों से उतर कर मकान में गए हैं. यदि वह खुद से नहीं निकलते हैं और प्रशासन को निकालना पड़ता है तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details