वाराणसी:कहते हैं जब कोई घटना घटित हो जाती है तब प्रशासन और शासन की नींद टूटती है. वाराणसी में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान के चौथे तल से नीचे गिर कर दो मजदूरों की मौत हो गई. मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया. सीएम ने जिला अधिकारी को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. इस पूरे मकान की जांच पड़ताल के साथ ही इसकी वैधता का पता लगाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. लेकिन इस मकान में रहने वाले 30 लोगों का परिवार लापता है.
दरअसल, बुधवार की शाम पांडेयपुर पंचकोशी मार्ग पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी रामलाल के मकान के चौथे फ्लोर पर नए कमरों का निर्माण चल रहा था. इस दौरान ढलाई करने के बाद उस पर दीवार उठाने की कवायद की जा रही थी. जिसमें कांशीराम आवास के दिलीप जायसवाल और छोटू लगे हुए थे. इस दौरान एक हिस्सा बैठने के साथ ही दीवार गिरने की वजह से दोनों मजदूर 3 फ्लोर नीचे आ गिरे और दोनों की मौत हो गई थी. सूचना पाकर घर के लोग वहां से भाग निकले और पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी. आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची थी. इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी ने देर रात तक इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते रहे.