उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुसकर की मार-पीट

वाराणासी सेवापुरी मिर्जामुराद कछवारोड क्षेत्र के डोमैला गांव में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने विवाहिता और उसके देवर को घर में घुसकर पीट दिया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद हो रहा था.

जमीन विवाद में घर में घुसकर की मार-पीट
जमीन विवाद में घर में घुसकर की मार-पीट

By

Published : Nov 20, 2020, 6:27 PM IST

वाराणसी:जनपद के कछवारोड क्षेत्र से एक मार-पीट का मामला सामने आया है. डोमैला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक महिला और युवक की जमकर पिटाई कर दी.

जमीन विवाद को लेकर हुई मार-पीट

सेवापुरी मिर्जामुराद कछवारोड क्षेत्र के डोमैला गांव में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने विवाहिता और उसके देवर को घर में घुसकर पीट दिया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद हो रहा था. वहीं, दूसरे पक्ष ने मौका पाकर घर में घुसकर महिला और उनके देवर की जमकर पिटाई कर दी.

थाने में नहीं हो रही सुनवाई
पीड़ित महिला का आरोप है कि घटना के बाद से काफी समय से अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पर आकर बैठी हुई हूं, लेकिन यहां कोई भी हमारी सुन नहीं रहा है. बल्कि पुलिस ने उल्टा महिला के देवर को ही थाने पर बैठा रखा है. भुक्तभोगी महिला ने कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details