उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के तुलसी घाट पर दिखा कश्मीर के लाल चौक का नजारा - Kashi Ghats illuminated with lamps

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर काशी के सभी घाटों को अलग तरीके से सजाया गया. हर कोई देव दीपावली की इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट.

By

Published : Nov 12, 2019, 11:40 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर काशी से लेकर कश्मीर तक की झांकी देखने को मिली. जहां एक तरफ काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया. हर कोई देव दीपावली की इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट

  • देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के सभी घाटों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया है.
  • इस दौरान यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया.
  • सीढ़ियों पर दीपक जलाकर भगवान का स्वागत किया गया.
  • अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर भी अब केंद्र शासित राज्य हो गया.
  • ऐसे में कश्मीर और काशी को जोड़ने के साथ यहां पर भारतीय एकता का प्रदर्शन किया गया.
  • वाराणसी में इस बार की देव दीपावली कश्मीर को समर्पित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details