उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

यूपी के वाराणसी जिले स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आईटी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं अब कर्मचारी की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

बाबतपुर एयरपोर्ट
बाबतपुर एयरपोर्ट

By

Published : Jun 19, 2020, 9:57 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आईटी कंपनी में कार्यरत युवक में शुक्रवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. जैसे ही एयरपोर्ट के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली एयरपोर्ट और CISF के अधिकारी सक्रिय हो गए. एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता लगाने में मदद मिल सके कि संक्रमित युवक अब तक कितने लोगों से मिला है.

अलर्ट के बाद युवक ने कराई थी जांच
हालांकि ईटीवी भारत ने जब फोन पर उक्त युवक से बात की तो उसने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में बताए गए कोरोना वायरस के लक्षण की तरह कोई भी लक्षण उसमें नहीं हैं. वहीं युवक के मुताबिक उसने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर रखा था. एप द्वारा ही उसे अलर्ट किया गया, जिसके बाद उसने अपने अधिकारियों को पूरी बात बताई. अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी ने मंगलवार को कोरोना से संबंधित जांच कराई थी.

कर्मी के घर का एरिया हुआ सील
शुक्रवार को संक्रमित शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके निवास सहित आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि जांच की जा रही है. मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है और जिला प्रशासन से भी बातचीत चल रही है. आगे जो भी बातें सामने आती हैं, उसके आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details