वाराणसी: जिले के मदनपुरा क्षेत्र में लक्ष्य संस्था की ओर से लगे दुर्गा पूजा पंडाल में अभियान चलाकर एक सराहनीय पहल की जा रही है. दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले लोगों को प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर ना फेंकने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इतना ही नहीं संस्था द्वारा खराब प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं भी बनाई जा रही हैं.
दुर्गा पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता अभियान का संदेश लक्ष्य संस्था के लोगों द्वारा दिया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर यह संस्था खराब प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर टी शर्ट, प्लास्टिक बोर्ड, इंटरलॉकिंग ईंट जैसे उत्पाद तैयार करती है. नोएडा की यह संस्था वाराणसी में विभिन्न जगहों पर कुछ महीनों से कैम्पेन चलाकर आम जनता को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक कर रही है व जनता द्वारा फेंकी जाने वाली खराब बोतलों को एकत्र करने का कार्य कर रही है.
वहीं इस संबंध में बात करते हुए लक्ष्य संस्था से जुड़े अंगत कुमार द्विवेदी में बताया कि हम लोग की संस्था लक्ष्य जो Litter Free India के तहत प्लास्टिक के बोतलों को एकत्र कर रहे हैं. जिससे जो लोग इसे नाले में, कचरे में या इधर-उधर फेंक देते थे अब वह उन बोतलों को हमें दे सकते हैं. इन बोतलों को हम रिसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं बना रहे है. हम लोग दुर्गा पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं को बता रहे है कि प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर ना फेंके हमें दें, अगर उनके घर मे प्लास्टिक की बोतलें हैं तो वो भी हमें देने के लिए कॉल करके हमें बुलाकर दे सकते हैं.