उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पंडाल में लक्ष्य संस्था की ओर से चलाया जा रहा प्लास्टिक मुक्त अभियान

वाराणसी जिले में मदनपुरा क्षेत्र में लक्ष्य संस्था की ओर से लगे दुर्गा पूजा पंडाल में संस्था की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल में आए लोगों से प्लास्टिक की बोतलों को इधर उधर ना फेंकने को लेकर जागरुक किया जा रहा है.

लक्ष्य संस्था की ओर से प्लास्टिक जागरुकता कार्यक्रम
लक्ष्य संस्था की ओर से प्लास्टिक जागरुकता कार्यक्रम

By

Published : Oct 14, 2021, 1:49 PM IST

वाराणसी: जिले के मदनपुरा क्षेत्र में लक्ष्य संस्था की ओर से लगे दुर्गा पूजा पंडाल में अभियान चलाकर एक सराहनीय पहल की जा रही है. दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले लोगों को प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर ना फेंकने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इतना ही नहीं संस्था द्वारा खराब प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं भी बनाई जा रही हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता अभियान का संदेश लक्ष्य संस्था के लोगों द्वारा दिया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर यह संस्था खराब प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर टी शर्ट, प्लास्टिक बोर्ड, इंटरलॉकिंग ईंट जैसे उत्पाद तैयार करती है. नोएडा की यह संस्था वाराणसी में विभिन्न जगहों पर कुछ महीनों से कैम्पेन चलाकर आम जनता को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक कर रही है व जनता द्वारा फेंकी जाने वाली खराब बोतलों को एकत्र करने का कार्य कर रही है.

लक्ष्य संस्था की ओर से प्लास्टिक जागरुकता कार्यक्रम

वहीं इस संबंध में बात करते हुए लक्ष्य संस्था से जुड़े अंगत कुमार द्विवेदी में बताया कि हम लोग की संस्था लक्ष्य जो Litter Free India के तहत प्लास्टिक के बोतलों को एकत्र कर रहे हैं. जिससे जो लोग इसे नाले में, कचरे में या इधर-उधर फेंक देते थे अब वह उन बोतलों को हमें दे सकते हैं. इन बोतलों को हम रिसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं बना रहे है. हम लोग दुर्गा पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं को बता रहे है कि प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर ना फेंके हमें दें, अगर उनके घर मे प्लास्टिक की बोतलें हैं तो वो भी हमें देने के लिए कॉल करके हमें बुलाकर दे सकते हैं.



वहीं संस्था से जुड़े प्रेम शर्मा ने बताया कि हम लोग बनारस में कार्य करने आए है. इस पंडाल में जो भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है. हम उन्हें जागरुक कर रहे हैं. हमारी अपील है कि प्लास्टिक की बोतलों, मल्टीलेयर प्लास्टिक, पॉलीथिन को इधर-उधर न फेंके इसे रिसाइकलर के पास पहुंचाएं.

बता दें, एक तरफ जहां हमारे जीवन में प्लास्टिक बहुत उपयोगी वस्तु है तो वहीं इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या हमारे देश में विकराल रूप ले रही है नाले-नालियों, घरों, सड़क किनारे हमें प्लास्टिक की बोतलें पड़ीं आसानी से दिखाई देती हैं. जिसका हमारे पर्यावरण में गंभीर प्रभाव पड़ रहा है प्लास्टिक अन्य वस्तुओं की तरह हमारे पर्यावरण में घुलता नहीं जिससे यह सैकड़ों सालों तक नष्ट नहीं हो पाता. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लास्टिक का निस्तारण कितना आवश्यक है.

भारत में प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर विषय भी बना हुआ है. प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को इसके नुकसान के प्रति जागरुक किया जा रहा है और उन्हें कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करने की सलाह जाती है. इसी सिलसिले में काशी में दुर्गा पूजा पंडाल में लक्ष्य अभियान की तरफ से भी प्लास्टिक के प्रति अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही प्लास्टिक को रिसायकिल कर अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि का अंतिम दिन आज, ऐसे करें मां सिद्धिदात्री का पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details