वाराणसी: धनतेरस से ही भक्तों की भारी भीड़ श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए पहुंच रही है. महज 4 दिनों में 5 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर चुके हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद पहली बार बाबा के दरबार में मां का खजाना वितरित हुआ है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम के उद्धघाटन के बाद पहली बार धनतेरस से 4 दिनों तक मां अन्नपूर्णा के दर्शन की व्यवस्था की गई थी. जिसमें 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक लगभग 45 घंटो (सूर्य ग्रहण में मंदिर का कपाट लगभग 7 घंटे दर्शन बंद रहा है. दैनिक आरतियो के समय में भी दर्शन बंद रहा) में करीब साढ़े पांच लाख भक्तों ने दर्शन किया और सभी को मां के खजाने के रूप में सिक्के और लावा वितरित किया गया.