उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी बैठकों में दिखेगा देसी अंदाज, नाश्ते में मिलेगा लैया चना और मुरमुरे - अधिकारियों को मिलेगा लैया चना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुद को देसी अंदाज में पेश कर रहे अधिकारी अब खानपान में भी देसीपन लाने में जुट गए है. जिले में सरकारी बैठकों के दौरान दिए जाने वाले नाश्ते में मिठाई, नमकीन, काजू और अन्य जंक फूड आइटम दिए जाने पर रोक लगा दी गई है.

सरकारी बैठकों में दिखेगा देसी अंदाज.

By

Published : Jul 18, 2019, 1:38 PM IST

वाराणसीः जिले में मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से लिखित आदेश जारी कर साफ कहा गया है कि अब पैकेट बंद पदार्थों के स्थान पर शुद्ध देसी खाद्य पदार्थ लैया, चना, मुरमुरे जैसी चीजें दी जाएं. इस आदेश से शुगर, हार्ट, हाईब्लड प्रेशर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित अधिकारियों को राहत मिलेगी.

अधिकारियों को मिलेगा देसी नाश्ता.



स्वयं सहायता समूह की मदद से छोटी-छोटी दुकानें चलाने वाली महिलाओं के माध्यम से ही इन देसी खाद्य पदार्थों की सप्लाई बैठकों में होगी. जिससे इनकी इनकम बढ़ेगी और सरकारी बैठकों में देसी खाद्य पदार्थों के कारण अधिकारियों को स्वास्थ्य के प्रति सोचना नहीं होगा.
गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details