वाराणसी : जिले के चौक थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज सुमन यादव द्वारा ठठेरी बाजार में सर्राफा एसोसिएशन के सरंक्षक शैलेंद्र सेठ के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. पूरे मामले का संज्ञान पुलिस कमिश्नर ने लेते हुए महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
महिला दारोगा ने सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, लाइन हाजिर - महिला दारोगा ने मारा थप्पड़
यूपी के वाराणसी जिले में सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारी को महिला दारोगा ने थप्पड़ दिया था, जिसका सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पूरे मामले में एसोसिएशन के संरक्षक शैलेन्द्र सेठ ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना वाले दिन ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी उनकी दुकान पर आईं थी. उन्होंने दुकान खुली होने की बात कहते हुए जांच करने को कहा. इस पर कर्मचारियों ने उनको बताया कि पार्सल आने की वजह से माल का मिलान किया जा रहा है.
डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने कहा कि चौक थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज सुमन यादव द्वारा कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला आया है. मामले की जांच के लिए आदेश कर दिया गया है एवं महिला दारोगा लाइन हाजिर कर दी गई हैं.