उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर रहे हैं 'नटखट बाल गोपाल' - ट्रैफिक नियमों को बताते श्रीकृष्ण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्रीकृष्ण एक नए रूप में नजर आए. लड्डू गोपाल सिर पर हेलमेट और टी-शर्ट, पैंट पहने नजर आए, जो कि लोगों एक संदेश के रूप में दिखे. लड्डू गोपाल को देखने के लिए बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

नए रूप में दिखे श्री कृष्ण

By

Published : Aug 23, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 12:15 PM IST

वाराणसी: 'कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम'. आज नटखट बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव है. पूरा देश इस खास दिन को मनाने की तैयारियों में जुटा है. श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. वहीं भोलेनाथ की नगरी काशी में जन्माष्टमी का पर्व मनाए जाने की तैयारी कुछ अलग अंदाज में की जा रही है, क्योंकि यहां पर किशन कन्हैया अपने नटखट बाल गोपाल रूप में कुछ अलग और नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

एक नए रूप में दिखे श्री कृष्ण.

श्रीकृष्ण नए रूप में माखन चुराने आए काशी

  • मथुरा हो या काशी सभी जगह बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सजा हुआ है.
  • काशी नगरी के बाजार में लड्डू गोपाल का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है.
  • सर पर हेलमेट और टी-शर्ट के साथ पैंट पहने नंदलाल का यह रूप बाजार में एकदम हटकर है.
  • हैट पहनकर ब्रिटिश लुक में भी नटखट बाल गोपाल नजर आ रहे हैं.
  • बाल गोपाल का यह रूप लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर करने के लिए मार्केट में लाया गया है.
  • दुकानदार का कहना है कि हर साल कुछ अलग अंदाज में गोपाल जी नजर आते हैं.
  • पिछले बार सर्जिकल स्ट्राइक का वक्त था तो भगवान श्रीकृष्ण आर्मी लुक में भी नजर आए थे.
  • हेलमेट वाला यह रूप लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मार्केट में लाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसीः जन्माष्टमी पर बीएचयू ने दिया डिजिटल इनविटेशन


लड्डू गोपाल के लिए श्रद्धालुओं ने खरीदे सजावटी सामान-

  • श्रद्धालु नन्हें बाल गोपाल के लिए वस्तुएं खरीद रहे हैं, जो कि आमतौर पर छोटे बच्चों के लिए खरीदी जाती है.
  • लड्डू गोपाल के लिए खिलौने, बिस्तर, कपड़े आदि अनेक वस्तुएं बाजार में जोरो-शोरों से खरीदी जा रही हैं.
  • इसके अलावा भगवान को गर्मी न लगे उनके लिए पंखा और एलईडी लाइट की व्यवस्था देखने को मिली.
  • लोगों को सबसे यूनिक ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए बाल गोपाल नंदलाल का हेलमेट वाला लुक लगा.
Last Updated : Aug 23, 2019, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details