वाराणसी: 'कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम'. आज नटखट बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव है. पूरा देश इस खास दिन को मनाने की तैयारियों में जुटा है. श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. वहीं भोलेनाथ की नगरी काशी में जन्माष्टमी का पर्व मनाए जाने की तैयारी कुछ अलग अंदाज में की जा रही है, क्योंकि यहां पर किशन कन्हैया अपने नटखट बाल गोपाल रूप में कुछ अलग और नए अवतार में नजर आ रहे हैं.
श्रीकृष्ण नए रूप में माखन चुराने आए काशी
- मथुरा हो या काशी सभी जगह बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सजा हुआ है.
- काशी नगरी के बाजार में लड्डू गोपाल का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है.
- सर पर हेलमेट और टी-शर्ट के साथ पैंट पहने नंदलाल का यह रूप बाजार में एकदम हटकर है.
- हैट पहनकर ब्रिटिश लुक में भी नटखट बाल गोपाल नजर आ रहे हैं.
- बाल गोपाल का यह रूप लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर करने के लिए मार्केट में लाया गया है.
- दुकानदार का कहना है कि हर साल कुछ अलग अंदाज में गोपाल जी नजर आते हैं.
- पिछले बार सर्जिकल स्ट्राइक का वक्त था तो भगवान श्रीकृष्ण आर्मी लुक में भी नजर आए थे.
- हेलमेट वाला यह रूप लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मार्केट में लाया गया है.