वाराणसी : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की खपत को भी बढ़ा दिया है. हर दिन अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिनमें ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है. इसकी वजह से ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों को भी कोरोना अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है. साथ ही बाहर से ऑक्सीजन की खेप भी मंगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के इलाज का इंजेक्शन यूपी में खत्म, लाने के लिए अहमदाबाद भेजा गया स्टेट प्लेन
प्रतिदिन 7-8 हजार सिलेंडर की है मांग
गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले ऑक्सीजन की कुल मांग का 50 से 60 फीसदी उत्पादन होता था, जिससे वाराणसी और पड़ोसी जिलों का काम चलता था. सितंबर 2020 में इसे बढ़ाया गया और 60 से 70 फीसदी उत्पादन होने लगा. बीते 7 दिन में ऑक्सीजन की खपत तेजी से बढ़ी है. ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उद्यमियों की मानें तो इस समय ऑक्सीजन की खपत प्रतिदिन 7 से 8 हजार सिलेंडर हो रही है. वहीं करीब 1 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन भी हो रहा है. आसपास के जिलों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे हैं. इस कारण अस्पताल में सही समय पर डिलीवरी नहीं हो पा रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में बेलगाम होता कोरोना, 7 जिलों में OPD सेवाएं बंद