वाराणसी:पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण का दर धीरे-धीरे कम हो रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अगर हम बीएचयू अस्पताल की बात करें तो यहां अब तक 165 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 120 का इलाज चल रहा है, जबकि ब्लैक फंगस से अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूर्वांचल में मात्र बीएचयू में ही ब्लैक फंगस का इलाज सरकारी अस्पताल के रूप में किया जा रहा है.
बीएचयू में बढ़ने ब्लैक फंगस के मरीज
बीएचयू में लगातार हर दिन ब्लैक फंगस के मरीज आ रहे हैं. मरीजों के हिसाब से अस्पताल में एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए अस्पताल द्वारा मरीजों को पोसाकोनाजोल दिया जा रहा है. इंजेक्शन नहीं मिलने की वजह से मरीज के परिजन काफी परेशान रह रहे हैं, जिसके बाद से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के हर मरीज को ब्लैक फंगस से डरने की जरूरत नहीं, पढ़िए क्या कहते हैं डॉक्टर
बीएचयू में मरीजों का आंकड़ा
बीएचयू के ईएनटी डिपार्टमेंट में अब तक कुल 165 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जिसमें रविवार को एक मरीज की मौत हो गई और एक दूसरे मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसमें अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है. 8 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद 120 मरीजों का इलाज चल रहा है.