उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: निर्माण के दौरान गिरा मकान का छज्जा, एक मजदूर की हालत गंभीर

यूपी के वाराणसी में निर्माण के दौरान मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में बड़ागांव थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से कच्चा मकान गिरने से सारा सामान खराब हो गया.

house collapsed in varanasi
निर्माण के दौरान गिरा मकान का छज्जा

By

Published : Sep 24, 2020, 4:32 PM IST

वाराणसी: जिले में लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दूमंडी स्थित कालीजी मंदिर के पास राजेंद्र पटेल के मकान के निर्माण के समय छज्जा गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह मजदूर छत पर छज्जा तोड़ने का काम कर रहे थे, उसी दौरान छज्जा ढहने लगा और 5 मजदूर भागकर छत के किनारे आ गए. एक मजदूर छज्जे के साथ नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल मजदूर का नाम प्रभु चौहान बताया जा रहा है, जो चंदौली का निवासी है. ठेकेदार और अन्य मजदूरों ने उसे मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद उसे रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां से मजदूर को रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची लक्सा पुलिस ने घायल मजदूर को ट्रॉमा सेंटर भेजा. बताया जा रहा है मजदूर के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही. वहीं दूसरी घटना में बड़ागांव थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से कच्चा मकान गिरने से वहां रखा हजारों रुपये का सामान खराब हो गया, हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details