वाराणसी: इन दोनों सनातन धर्म को लेकर लगातार विपक्ष के नेताओं की तरफ से बयानबाजी जारी है कभी स्वामी प्रसाद मौर्य तो कभी बिहार के किसी नेता की तरफ से रामचरितमानस और अन्य धर्म ग्रंथो को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे हैं. इस संदर्भ में वाराणसी पहुंचे कवि और साहित्यकार कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में धर्म ग्रंथो और सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को जवाब दिया है. कुमार विश्वास वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
कवि कुमार विश्वास ने कहा कि जिन्हे भी इतिहास को थोड़ा भी ज्ञान है, वह ऐसी बात से विचलित नही हो सकते है. ऐसे बयानों से राजनेता विचलित हो सकते है, क्योंकि दोनो पक्षों के नेताओं को अपने -अपने वोट बैंक की चिंता है. हमारे देश में अनेकों प्रकार की सभ्यताएं आई और विध्वंस किया, मूर्तियों को तोड़ कर चली गईं. उसके बाद भी एक विचार, एक पद्धति और एक संस्कार उसी संजीवनी के साथ पूरे विश्व में स्थापित है, तो निश्चित तौर पर उसके अंदर ईश्वर का अमृत तत्व है.
कुमार विश्वास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आनंद से मुस्कुराते हुए ऐसे लोगो को देखता हूं, कि एक ऐसी फौज जो पहले घोड़े और ऊंट पर चढ़कर आती रही है और आजकल वह सभा और सदन में चढ़कर आ रही है. ऐसे लोगो से विचलित नही होना चाहिए और उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए.