वाराणसी:कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के लिए पूरी तरह पंजाब के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. ऐसी स्थिति में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कृपाशंकर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री यहां से संसदीय चुनाव लड़ने आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं न यहां आया हूं, न मुझे किसी ने बुलाया है, मुझे गंगा मैया ने बुलाया है.
आज वह शब्द सार्थक हुआ है. बाबा विश्वनाथ के धाम में हम यहां खड़े हैं. इसके पहले भी हम यहां आकर गए थे. कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री को गंगा मैया और बाबा विश्वनाथजी ने अपनी गोद में लेकर सवारने का काम किया, वही बाबा विश्वनाथ और वही गंगा मैया उनकी जान को और उनकी सुरक्षा को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि कोई सरकार कुछ भी कर ले, कोई पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन प्रधानमंत्री को बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है. गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्हें कुछ भी नहीं होगा.
पंजाब की घटना पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री चन्नी को मैं सुन रहा था. उनका कहना था कि कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई है. मेरा मानना है कि मैं महाराष्ट्र में 5 साल शासन में गृह राज्यमंत्री रहा हूं. ऐसा नहीं होता है. प्रधानमंत्री को हेलीकॉप्टर से जाना था. हेलीकॉप्टर बैड वेदर की वजह से नहीं जा पाया. एसपीजी ने वाया रोड जाने का तय किया.