उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी नगर निगम में एक दिन की पार्षद बनीं कोमल, जाने क्यों... - एक दिन की पार्षद

यूपी के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले की रहने वाली कोमल नाम की एक बच्ची को एक दिन का प्रतीकात्मक पार्षद बनाया गया.

चाचा के सात क्षेत्र के लोगों को सुझाव व राय देती एक दिन के लिए पार्षद बनीं बच्ची कोमल.
चाचा के सात क्षेत्र के लोगों को सुझाव व राय देती एक दिन के लिए पार्षद बनीं बच्ची कोमल.

By

Published : Oct 12, 2020, 3:22 PM IST

वाराणसी:काशीनगरी मे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन अपनी सहयोगी संस्था क्राई के साथ शहर की मलिन बस्तियों में किशोरी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस अवसर पर संस्था की कार्यक्रम निदेशिका डॉ. रोली सिंह ने कहा कि, उनकी संस्था सिर्फ एक दिन ही बालिकाओं का सम्मान नहीं करती है, बल्कि प्रतिदिन इस तरह के आयोजन होते रहते हैं. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के खास मौके पर वाराणसी के वार्ड न. 21 चौकाघाट क्षेत्र के पार्षद गोपाल जायसवाल जिन्होंने हमारी परिकल्पना को सम्मान दिया और बच्ची को एक दिन का प्रतीकात्मक पार्षद बनाया.

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नायक फिल्म की तरह नन्ही सी बालिका कोमल अपने जनप्रिय सभासद चाचा गोपाल के साथ स्वयं पार्षद के रूप में बस्तियों में भ्रमण किया. इस दौरान बच्ची ने कुछ बड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

आज मेरे सपनों को तो पंख लग गया, मैं बाल पहरुवा के सदस्य के रूप में तो बढ़ ही रही थी. लेकिन संस्था के सहयोग से हमारे स्थानीय पार्षद ने जो मुझे प्रतीकात्मक पद देकर सम्मान दिया है, यह पूरे जीवन के लिए न केवल यादगार रहेगा बल्कि यह क्षण हमेशा मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाता रहेगा.

-कोमल, पार्षद बनी बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details