वाराणसी: जनपद में कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं विभिन्न पहल कर रही हैं. इसके तहत वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय और सुपर स्पेशलिटी सेंटर, ट्रॉमा सेंटर में हर प्रकार की आपातकाल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ ही इस अस्पताल में जाने के लिए कुछ अनिवार्य चीजें लागू कर दी गई हैं.
वाराणसी: BHU अस्पताल में आने से पहले करना होगा यह जरूरी काम... - covid 19
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जाने से पहले कुछ चीजें अनिवार्य कर दी गई हैं. तो आइए जानते हैं इस अस्पताल में जाने के लिए क्या नियम लागू किए गए ...
जानिए क्या बनाया गया नियम
मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बीएचयू हॉस्पिटल में आने के लिए कोविड-19 को देखते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. पहला, जो भी मरीज या उसके साथ जो भी आए उसके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए. दूसरा, उसके पास उसका अपना पहचान कार्ड होना चाहिए जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जनधन राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड. तीसरा, चेहरे पर गमछा या मास्क लगा होना चाहिए.
रेक्टर प्रोवीके शुक्ला ने कहा कि हर जरूरतमंद को वक़्त पर सही इलाज मुहैया कराने के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रतिबद्ध है. इसके काम में कोई भी अड़चन नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान पूरी तरह से तैयार हैं और इस से जुड़ी आवश्यक सामग्री व उपकरण संस्थान में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं चालू हैं और जिन भी मरीजों को आपातकालीन चिकित्सकीय उपचार की ज़रूरत हो रही है उसे भी दिया जा रहा है.