उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शरद पूर्णिमा 2019 : आज होगी अमृत वर्षा, ऐसे प्राप्त होगा लाभ

13 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा है. इस दिन चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में 16 कलाओं से युक्त होता है. चंद्रमा की ऐसी स्थिति वर्ष में एक बार ही बनती है. मान्यता है कि चंद्रमा की चांदनी में खीर बनाकर रखनी चाहिए और देवताओं के वैद्य अश्विनी कुमार को चंद्रमा के साथ खीर का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद चंद्रमा की रोशनी में रखी खीर का सेवन करने से हर तरह की शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं.

By

Published : Oct 13, 2019, 10:49 AM IST

शरद पूर्णिमा 2019.

वाराणसी:सात वार नव त्योहारों का शहर बनारस हर पर्व को एक आस्था के साथ मनाता है. ऐसे में 13 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा है. दशहरे से शरद पूर्णिमा तक चन्द्रमा की चांदनी में विशेष हितकारी किरणें होती हैं. इनमें विशेष रस होते हैं. इन दिनों में चन्द्रमा की चांदनी का लाभ लेने से वर्षभर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. प्रसन्नता और सकारात्मकता भी बनी रहती है. हालांकि शरद पूर्णिमा की रात कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.

जानकारी देते प्रो. गिरिजाशंकर शास्त्री.

शरद पूर्णिमा पर अश्विनी कुमारों के साथ यानी अश्विनी नक्षत्र में चंद्रमा पूर्ण 16 कलाओं से युक्त होता है. चंद्रमा की ऐसी स्थिति साल में एक बार ही बनती है. वहीं ग्रंथों के अनुसार अश्विनी कुमार देवताओं के वैद्य हैं. इस रात चंद्रमा के साथ अश्विनी कुमारों को भी खीर का भोग लगाना चाहिए. चन्द्रमा की चांदनी में खीर रखना चाहिए और अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना चाहिए कि हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ाएं, जो भी इन्द्रियां शिथिल हो गईं हों, उनको पुष्ट करें. ऐसी प्रार्थना करने के बाद फिर वह खीर खाना चाहिए.

शरद पूर्णिमा पर बनाई जाने वाली खीर मात्र एक व्यंजन नहीं होती है. ग्रंथों के अनुसार ये एक दिव्य औषधि होती है. इस खीर को गाय के दूध और गंगाजल के साथ ही अन्य पूर्ण सात्विक चीजों के साथ बनाना चाहिए. अगर संभव हो तो ये खीर चांदी के बर्तन में बनाएं. इसे गाय के दूध में चावल डालकर ही बनाएं. ग्रंथों में चावल को हविष्य अन्न यानी देवताओं का भोजन बताया गया है. महालक्ष्मी भी चावल से प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही केसर, गाय का घी और अन्य तरह के सूखे मेवों का उपयोग भी इस खीर में करना चाहिए. संभव हो तो इसे चंद्रमा की रोशनी में ही बनाना चाहिए.

क्या करें

  • शरद पूर्णिमा की रात में सूई में धागा पिरोने का अभ्यास करने की भी परंपरा है. इसके पीछे कारण ये है कि सूई में धागा डालने की कोशिश में चंद्रमा की ओर एकटक देखना पड़ता है, जिससे चंद्रमा की सीधी रोशनी आंखों में पड़ती है. इससे नेत्र ज्योति बढ़ती है.
  • आज के दिनों में काम वासना से बचने की कोशिश करनी चाहिए. उपवास, व्रत और सत्संग करने से तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि प्रखर होती है.
  • शरद पूर्णिमा की रात में तामसिक भोजन और हर तरह के नशे से बचना चाहिए. चंद्रमा मन का स्वामी होता है, इसलिए नशा करने से नकारात्मकता और निराशा बढ़ जाती है.

यह है लाभ
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्घ्य देने से अस्थमा या दमा रोगियों की तकलीफ कम हो जाती है. शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा की चांदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है. शरद पूर्णिमा की चांदनी का महत्त्व ज्यादा है. इस रात चंद्रमा की रोशनी में चांदी के बर्तन में रखी खीर का सेवन करने से हर तरह की शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.

प्रो. गिरिजाशंकर ने बताया कि यह पूर्णिमा सूर्य की सम्पूर्ण किरणों को प्राप्त करते हैं और रात्रि के समय में चंद्रमा के पूर्ण हो जाने पर चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करते हैं. चन्द्रमा का एक नाम सोम और सुधाकर भी है. सुधाकर और सोम का अर्थ अमृत होता है. अमृत की प्राप्ति अगर करनी हो तो चन्द्र तत्व और सोम तत्व को ग्रहण करना पड़ता है.

सोम तत्व चन्द्रमा के द्वारा विसर्जित होता है और यह चन्द्रमा सूर्य पर आश्रित है. सूर्य की किरणों का स्पर्श पाकर जब इसकी किरणें धराधाम पर आती है तो वनस्पतियां, पेड़-पौधे समस्त जड़ और जीव-जंतु प्रसन्न हो जाते हैं और सबको एक जीवनी शक्ति भी प्राप्त होती है.

प्रो. गिरिजाशंकर ने बताया कि यद्यपि शरद ऋतु रोगों की भी अधिकता करने वाली तिथि है. इस महीने लोग अस्वस्थ रहा करते हैं. इसलिए कहा गया है कि वैद्या नाम शारदी माता. शरद ऋतु लोगों के लिए मां के तुल्य है. एक ओर से विष आता है तो दूसरी ओर अमृत भी आता है. शरद ऋतु की जो धूप होती है, इसमें व्यक्ति पीड़ित हो जाता है और रोग की अधिकता हो जाती है. लेकिन निशि रात्रि के समय में जो चन्द्रमा है, वह अमृत किरण बरसाता है, उससे मनुष्य स्वस्थ होते हैं. जैसे सन्तों के दर्शन से पातक नष्ट हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details