उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए होली पर कैसें रखें त्वचा और बालों का ख्याल - होली पर करें त्वचा की देखभाल

देशभर में होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा. होली में केमिकल वाले रंगों से लोगों को त्वचा खराब होने का डर होता है और इस बार कोरोना भी फिर से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग होली खेलने से कतराते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने ब्यूटी एक्सपर्ट और डॉक्टर से बात की. उन्होंने सुरक्षित रहकर होली खेलने के उपाय बताए. देखिए ये रिपोर्ट....

होली.
होली.

By

Published : Mar 27, 2021, 8:21 PM IST

वाराणसी: होली का त्योहार आते ही सभी के मन में मस्ती और उमंगे बढ़ने लगती हैं. हर कोई चाहता है कि वह होली के त्योहार को पूरे मस्ती के साथ मनाए लेकिन, रंगों से पड़ने वाले दुष्प्रभाव के कारण लोग खुलकर त्योहार मनाने में हिचकते हैं. इस साल लोगों में चिंता दोगुनी है, क्योंकि एक तो होली का रंग दूसरे कोरोना महामारी का प्रकोप. दोनों ने लोगों के मन में कई सारे डर बना दिए हैं, जिससे लोग होली को खेलने से बच रहे हैं. ताकि उनकी त्वचा सुरक्षित रहे और वह इस महामारी से भी दूर रह सकें.

होली पर कैसें रखें त्वचा और बालों का ख्याल

हर्बल रंगों के साथ होली मनाएंगी महिलाएं
ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि वह होली का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं और तैयारियों में भी लगी हुई है. होली के रंगों के बारे में महिलाओं के मन में त्वचा को लेकर थोड़ा डर भी है. हालांकि इस बार महामारी को देखते हुए महिलाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर हर्बल रंगों के साथ होली मनाएंगी.

सुरक्षित होली का त्योहार कैसे मनाएं उसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एक्सपर्ट से बातचीत की और जाना कि कैसे खुद को सुरक्षित और सुंदर रखते हुए होली का त्योहार मना सकती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
होली के त्योहार में सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान होती हैं क्योंकि, रंग खेलने के बाद उनके चेहरे से रंग नहीं जाता और कई तरीके के एलर्जी हो जाती है. इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट स्मृति मेहरा ने कुछ खास टिप्स शेयर की. उन्होंने बताया कि त्योहारों का आनंद पूरी तरीके से उठाया जा सकता है, उसके लिए बस कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है.

  • होली खेलने से पहले हेयरलाइन और कान के पीछे वैसलीन की एक परत लगा लें और इसके बाद बादाम का तेल या कोई भी अन्य तेल लेकर के रुई के माध्यम से चेहरे पर लगा लें. इससे रंगों से सुरक्षित रहेंगें.
  • यदि रंग चढ़ चुका है तो उसे हटाने के लिए अमचूर में शहद मिलाकर के चेहरे पर लगाया जा सकता है, इससे सारा रंग निकल जाएगा.
  • मुल्तानी मिट्टी और संतरे के जूस को भी मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे जो भी रंग चेहरे पर चढ़ा होगा वह उतर जाएगा.
  • बालों के लिए सबसे पहले एलोवेरा, केला और शहद को आपस में मिलाकर बालों की जड़ों से लेकर के नीचे तक लगा लें. इसके बाद सरसों के तेल में एलोवेरा मिलाकर बालों में लगाएं और तब होली खेलें. इससे बिल्कुल बालों पर कोई रंग नहीं चढ़ेगा और आपके बाल भी सुरक्षित रहेंगे.
  • नाखूनों पर रंग न चढ़े इसके लिए नाखून पर भी नेल पॉलिश की एक मोटी परत लगा लें और उसके बाद जो उंगलियां बच जाती हैं उसके अंदर की तरफ और उंगलियों पर वैसलीन की मोटी परत लगा लें और तब होली खेलें. ऐसा करने से आसानी से रंग उतर जाएगा.
  • यदि आप रंग से सराबोर हैं तो ठंडे पानी से नहाएं इससे सारा रंग आसानी से उतर जाएगा. अगर आप गर्म पानी से नहाएंगे तो रंग पक्का हो जाएगा और छूटने में काफी समय लगेगा.

डॉक्टर की सलाह का भी रखें ध्यान
इस संबंध में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि होली का त्योहार त्वचा के लिए काफी हानिकारक होता है और इस बार कोरोना महामारी का दौर है. ऐसे में खुद को और संरक्षित रखने की जरूरत है. इसके लिए लोगों को कुछ साधारण बातों का ध्यान रखना है, जिससे वह इस महामारी और त्वचा संबंधी बीमारियों से दूर रह सकते हैं.

  • कोशिश करें कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और बहुत सीमित लोगों के बीच होली खेले.
  • संभव हो सके तो मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें.
  • होली खेलने के बाद यदि आंखों में जलन होती है तो इसके लिए ठंडे पानी से अपनी आंखों को धुलें और गुलाब जल डालें. यदि उस से भी राहत नहीं होती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.
  • अस्थमा के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. वह होली खेलते वक्त भीड़भाड़ से बचें.
  • अस्थमा के मरीज गुलाल एवं भीगे रंगों का भी प्रयोग करने से बचें, इससे उन्हें समस्याएं हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details