उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Health News : अगर आप सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना तो 'आभा' करेगा आपकी मदद

अगर आपको सरकारी अस्पताल में लाइन में लगने से बचना है तो डिजिटल होना पड़ेगा. आपको आसानी से इलाज पाने के लिए आभा रजिस्ट्रेशन में अपना पूरा विवरण दर्ज करना पड़ेगा. आभा में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जानिए क्या करना होगा.

varanasi
varanasi

By

Published : Mar 9, 2023, 7:22 AM IST

वाराणसी: सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प हो रहा है. इसके साथ ही डिजिटल तरीके से लोगों का इलाज आसानी हो रहा है. चंद मिनट में बिना किसी झंझट के आसानी से आप इलाज की सुविधा भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको आभा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. जानिए 'आभा' का लाभ कैसे मिलेगा.

पेट में तेज दर्द से परेशान शिवपुर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग शिवपूजन खुद को दिखाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के ओपीडी में पहुंचे तो वहां भीड़ देख परेशान हो गए. चिंता होने लगी कि इस भीड़ में उनकी पर्ची कब बनेगी और चिकित्सक को दिखाने के लिए उनका नंबर कब आएगा. अभी वह इसी उधेड़बुन में ही थे कि उनके साथ आए उनके बेटे राहुल ने उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया. राहुल ने अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट 'आभा' पहले से ही बना रखा था, जिसके खाते में उनके पिता का भी नाम दर्ज था. मोबाइल फोन से राहुल ने अस्पताल का क्यूआर कोड स्कैन किया और आभा काउंटर पर पहुंचे. चंद मिनट में ही शिवपूजन को दिखाने के लिए 'आभा' की पर्ची उनके हाथ में थी. इसमें उनके पूरे विवरण के साथ ही यह भी दर्ज था कि चिकित्सक को दिखाने के लिए उन्हें किस कक्ष संख्या में जाना है.

दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह बताते हैं कि अस्पताल में उपचार की पर्ची बनवाने के लिए अब आप को न तो लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत है और न ही घंटों इंतजार की. इन सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है 'आभा' ने. यदि आपने आभा आईडी बना रखी है तो अस्पताल के आभा काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को सम्बन्धित मोबाइल से स्कैन करते ही मरीज को दिखाने की पर्ची बिना लाइन में लगे ही मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि ओपीडी में दिखाने की पर्ची बनवाने के लिए पूर्व की व्यवस्था के साथ-साथ 'आभा' की पर्ची भी बनाई जा रही है.

पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम प्रकाश बताते हैं कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट 'आभा' से उनके अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनवाने की व्यवस्था बीते दिसम्बर माह से शुरू की गई है. शुरू में आभा से ओपीडी की पर्ची बनवाने वालों की संख्या काफी कम थी. लेकिन, समय गुजरने के साथ-साथ यह तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल की हर रोज ओपीडी में डेढ़ सौ से अधिक लोग अब 'आभा' से अपनी पर्ची बनवा रहे हैं. अब तक चार हजार से अधिक लोग आभा के जरिए इस अस्पताल में पर्ची बनवाकर उपचार करा चुके है. उन्होंने बताया कि आभा के जरिए पंजीकरण कराने वालों को अस्पताल में गुलाबी पर्ची दी जा रही है. इस गुलाबी पर्ची को लेकर मरीज आसानी से ओपीडी में डॉक्टर को दिखा सकता है. उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.

इस तरह बनती है 'आभा' आईडी

डॉ. प्रेम प्रकाश बताते हैं कि आप का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट 'आभा' अभी नहीं बना है और आप इसे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर ड्रीफकेस एप डाउनलोड करना होगा. इस एप से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद मरीज को आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड में दर्ज मरीज का नाम, उम्र, लिंग, पिता का नाम, पता खुद दर्ज हो जाएगा. इसके बाद आपको आभा एड्रेस चुनना होगा. इसको चुनते ही आभा खाता एक्टिव हो जाएगा.

आभा खाते में आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी विवरण जोड़ सकते हैं. ओपीडी की पर्ची प्राप्त करने के लिए आप को आभा काउंटर पर लगाए गए क्यूआर कोड को अपने फोन के एप के माध्यम से स्कैन करना होगा. इससे मरीज का विवरण अपने आप आभा काउंटर के कम्पूटर में आ जाएगा. इसके बाद एक टोकन नंबर मिलेगा. मरीज को काउंटर पर टोकन नंबर बताकर एक रुपये देकर पर्ची लेनी होगी. यहां से गुलाबी पर्ची मिलेगी, जिसके जरिए आप आसानी से अपना उपचार करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें:Deputy Chief Minister Brajesh Pathak ने कहा, सपा शासन में अस्पताल बन गए थे तबेले


ABOUT THE AUTHOR

...view details