वाराणसी: जितनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इस तीसरी लहर में बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आ रहा हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि इस तीसरी लहर से गर्भवती महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. क्योंकि इस लहर में गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो रही हैं. ऐसे में गर्भ में पलने वाले बच्चे को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है. क्या यह खतरा आने वाले शिशु के लिए भी बरकरार रहेगा? देखिए ये रिपोर्ट...
कोविड अस्पताल में ही कराएं प्रसव
जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ परामर्शदाता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका ने बताया कि कोविड संक्रमण बहुत तेजी बढ़ रहा है. यदि आप गर्भवती हैं और कोविड पॉजिटिव हैं या फिर रह चुकी हैं तो कोविड को लेकर बिल्कुल न घबराएं. कोविड जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए जागरूक, सचेत और सतर्क रहें. अपने चिकित्सक के संपर्क में रहें और उनके सुझावों का पालन करें. उन्होंने बताया कि कोई जरूरी नहीं है कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती के शिशु को भी कोविड होगा. खासकर जब तक वह पेट में है, तब तक ज्यादा सुरक्षित है. प्रसव के बाद प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कोविड होने की पूरी आशंका रहती है.