वाराणसी :एक महिला कभी मां होने का फर्ज निभाती है तो कभी पत्नी, तो कभी बहन. यदि वह कामकाजी हो तो उसके कार्यक्षेत्र के साथ-साथ उसका उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है, लेकिन वह फिर भी हालातों से हार नहीं मानती. बल्कि लड़कर उनका सामना करती है. इसलिए नारी को शक्ति का पर्याय माना जाता है. ऐसी ही एक नारी शक्ति वाराणसी की किरण गुप्ता हैं. किरण एक तरफ अपने मां होने का फर्ज निभा रही हैं तो दूसरी ओर वैश्विक महामारी के दौरान ड्यूटी का फर्ज भी अदा कर रही हैं.
नर्स और मां दोनों के कर्तव्यों का कर रही हैं निर्वहन
किरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में नर्स के रूप में तैनात हैं. इन दिनों किरण लोगों को कोविड वैक्सीन लगा रही हैं और समाज को जागरूक करने का कार्य भी कर रही हैं. इसके साथ ही वह इस मुश्किल वक्त में अपने मां होने के कर्तव्य का भी निर्वहन कर रही हैं. वाराणसी में इन दिनों कोरोना की रफ्तार बढ़ने से हालात काफी बिगड़े हुए हैं. ऐसी घड़ी में किरण बिना डरे अपनी ड्यूटी कर रही हैं और अपनी बेटी को भी संभाल रही हैं.
किरण की बेटी सिद्धि कक्षा तीन की छात्रा है. स्कूल बंद होने के कारण इन दिनों ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. किरण के पास एक स्मार्टफोन है. इस लिहाज से वह सिद्धि को अपने साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आती हैं. यहां एक ओर सिद्धि ऑनलाइन अपने क्लास करती है तो दूसरी ओर किरण लोगों को वैक्सीन की डोज लगाती हैं. अस्पताल में वह अपनी बच्ची का ध्यान रखने के साथ-साथ समाज के लोगों का भी ध्यान रख रही हैं.
इसे भी पढ़ें-पुलिस के सराहनीय कार्य से बुजुर्ग दंपति को मिली सांसों की डोर