उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. सपना के हत्यारोपी देवर की हुई मौत, जानिए वजह - वाराणसी खबर

वाराणसी के प्रसिद्ध दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर की डॉ. सपना दत्ता की उनके देवर अनिल दत्ता ने प्रॉपर्टी विवाद और तानों से तंग आकर हत्या कर दी थी. आरोपी देवर पुलिस की गिरफ्त में था. मगर आरोपी अनिल कुमार दत्ता की भी बुधवार की देर रात मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई. जिला जेल प्रशासन के अनुसार आरोपी अनिल ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से पीड़ित था.

डॉ. सपना के हत्यारोपी देवर की हुई मौत
डॉ. सपना के हत्यारोपी देवर की हुई मौत

By

Published : Sep 9, 2021, 12:49 PM IST

वाराणसी:21 जुलाई को संत रघुवर नगर कॉलोनी में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सपना गुप्ता दत्ता की हत्या के आरोपी उनके देवर अनिल कुमार दत्ता की बुधवार की देर रात मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई. जिला जेल प्रशासन के अनुसार आरोपी अनिल ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से पीड़ित था. भाभी की हत्या के बाद बीती 22 जुलाई को उसे जेल में भेजा गया था, तब से उससे कोई मिलने भी नहीं आया था. इस वजह से वह अवसादग्रस्त भी रहता था.

वहीं आपको बता दें कि 21 जुलाई को संपत्ति विवाद में अनिल ने अपने बड़े भाई डॉ. अंजनी कुमार दत्ता की पत्नी डॉ. सपना के सिर पर हथौड़े और कैंची से वार कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद सिगरा थाने जाकर सरेंडर कर दिया था. अनिल का आरोप था कि उसकी भाभी उसे लेकर नपुंसक कहते हुए ताना मार रही थीं. यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने गुस्से में उनकी हत्या कर दी. इस मामले में मेडिकल स्टोर में काम करने वाले रौशन को भी वारदात में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट, FIR

वहीं प्रशासन के अनुसार, अनिल की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे जेल अस्पताल में ही भर्ती करके उपचार कराया जा रहा था. रात में हालत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details