उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खादी के रंग में रंगा वाराणसी, 60 से अधिक स्टॉल लगे - वाराणसी न्यूज

यूपी के वाराणसी में चल रहे खादी महोत्सव-2020 का शनिवार को समापन हो जाएगा. प्रदर्शनी में लोगों की जमकर भीड़ पहुंच रही है. वहीं इस बार प्रदर्शनी में 60 से भी अधिक स्टॉल लगे हैं.

खादी के रंग में रंगा वाराणसी
खादी के रंग में रंगा वाराणसी

By

Published : Dec 25, 2020, 10:36 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा सांस्कृतिक संकुल अर्बन हाट में 17 दिसंबर से शुरू हुआ मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 'खादी महोत्सव-2020' का समापन शनिवार को हो जाएगा. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिंडरा विधानसभा विधायक डॉ. अवधेश सिंह होंगे.

स्टॉल पर उमड़ रही लोगों की भीड़

प्रदर्शनी में 60 से भी अधिक स्टॉल लगे
खादी उत्सव प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के जम्मू-कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल के स्टॉल भी लगाए गए हैं. जिसमें खादी के स्टॉलों में सिल्क की साड़ियां, सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता ,सदरी ,गद्दा, रजाई, चादर कारपेट एवं सिले सिलाए खादी के परिधान उपलब्ध हैं. वहीं ग्राम उद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टॉल में जैम, जैली अचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर-अलमारी, बक्सा ,आयुर्वेदिक औषधि एवं दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध हैं.

अंतिम दिन होगी अच्छी बिक्री
खादी प्रदर्शनी के संबंध में बात करते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता और बिक्री के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है. जहां इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं. जहां अब तक प्रदर्शनी में 19,00,793 रुपये की बिक्री हुई है. हमे उम्मीद है कि अंतिम दिन शनिवार को अधिक से अधिक बिक्री होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details