वाराणसी: उत्तर प्रदेश केडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने महा जनसंपर्क अभियान में मंत्रियों को बुलाने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को चाहे वह मंत्री हो या कार्यकर्ता हो, कहीं पर भी लगा सकते हैं. उन्हें पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते महाराष्ट्र भेजा जा रहा है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सिंगोल को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि वह अखिलेश यादव के भोपूं हैं. उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. अखिलेश यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने कोई काम नहीं करने के बयान वाले सवाल पर उनकेके पास देश भर में कहीं पर सांसद और विधायक नहीं है. अखिलेश यादव के पास अल्पज्ञान है.