वाराणसीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के स्वागत के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन करने के सलाह दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा की नगरी में आने का अवसर मिलता है. यह जीवन के लिए सौभाग्य की बात होती है. आज भारतीय जनता पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके आगमन के स्वागत के लिये मैं यहां आया हूं. सब लोग मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करेंगे. वहीं, बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना करेंगे कि 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों और देश में 400 के पार भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में पहुंचे. इस लक्ष्य को लेकर के काम करेंगे.
Keshav Prasad Maurya Statement: अखिलेश यादव बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करें तो सदबुद्धि आ जाएगी - Rahul Gandhi
Keshav Prasad Maurya Statement: वाराणसी में डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करने के सलाह दी है.
![Keshav Prasad Maurya Statement: अखिलेश यादव बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करें तो सदबुद्धि आ जाएगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17528728-thumbnail-3x2-img.jpg)
वहीं, RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का राहुल गांधी को लेकर बयान को पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहा है. जिन्होंने कहा है ये उनसे बोलना चाहिए. मैं यह जरूर कहता हूं कि एक ऐसे परिवार में उन्होंने जन्म लिया है. जो पार्टी ने परिवारवाद की राजनीति को इस देश में जन्म दिया है. जिनको देश के बारे में जानकारी नहीं की. उनके सलाहकार ने कह दिया कि भारत जोड़ो यात्रा निकालो. अगर वह भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत को समझो यात्रा निकालते तो भारत को जानने की यात्रा निकालते. भारत की संस्कृति क्या है. किस राज्य के अंदर क्या कार्य होता है. इसे जानने के लिए यात्रा निकालते तो समझ में आता. RBI के जो पूर्व गवर्नर है. उनका बयान भी मैंने भी देखा है. लेकिन हमने उनको पप्पू नहीं कहा. ये उन्होंने कहा तो उन्हीं से पूछना चाहिए. वहीं, अखिलेश यादव द्वारा बयानों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनको मेरी ओर से कह दीजिये की बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन कर जाएं. उनको सदबुद्धि आ जाएगी. उनका कल्याण हो जाएगा.