उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 में 73 से ज्यादा बीजेपी सांसद जीतकर आएंगे: केशव प्रसाद मौर्य - लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण पर आ पहुंचा है. 19 मई को सांतवे चरण में आखिरी मतदान होना है. इसमें वाराणसी में भी मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्रियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वाराणसी में जमावड़ा लगाए हुए हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : May 15, 2019, 9:39 AM IST

वाराणसी: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों सहित सूबे के राज्य मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं वाराणसी के शिवपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश से सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 73 सांसदों ने जीत दर्ज की थी. 2019 में 73 से ज्यादा सांसद जीतकर संसद में जाएंगे.

बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि:

  • भाजपा के सभी नेता इसकी निंदा करते हैं.
  • हम ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
  • इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता बंगाल में कमल का फूल खिलाकर देगी.
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया.

वाराणसी में कांग्रेस के स्थानीय घोषणा पत्र पर कहा कि:

  • कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन है.
  • कांग्रेस चाहे दिल्ली से हो, लखनऊ से या फिर काशी से, यह काम नहीं करती है.
  • अगर कांग्रेस ने कोई वचन निभाया होता तो 60 सालों में देश में कोई समस्या नहीं होती.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि यूपी में भाजपा को केवल 3 सीटें मिलेंगी. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मुझे कुछ ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. 2014 में भी ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे और हमने 73 सीटें जीती थीं. 2019 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि हम पुराने आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details