उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, 13 मई को सपा बसपा कांग्रेस नगर निकाय से गई - Municipal election campaign in Varanasi

वाराणसी में नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों और माफिया को पैदा करने और बनाने की फैक्ट्री है. उन्होंने निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी की आंधी चलने का दावा किया है.

वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 28, 2023, 6:57 PM IST

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी:4 मई को वाराणसी में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान होना है. इसके पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में प्रचार के लिए पहुंचे. जबकि शाम में दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी में प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. इन सबके बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करते हुए 2023 निकाय चुनाव में बीजेपी की आंधी चलने का दावा किया है. उन्होंने नारा देते हुए कहा है कि,"13 मई सपा बसपा कांग्रेस नगर निकाय से गई". वहीं, केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि सपा गुंडों और माफिया को पैदा करने और बनाने की फैक्ट्री है.

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वाराणसी आने के बाद उन्होंने रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की है. जिसमें उन्होंने नगर निकाय चुनावों में जीत के लिए जी जान लगाकर काम करने के लिए कहा है. वाराणसी में नगर निकाय का प्रभार देख रहे केशव प्रसाद मौर्य कहीं से कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि वह दोपहर में लंका के डाफी क्षेत्र में पहुंचे थे, जो हाल ही में नगर निगम सीमा में शामिल किया गया है. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से रेडी होने के लिए कहा ताकि जीत सुनिश्चित हो.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हार पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता
इसके अलावा वाराणसी में व अन्य कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इस दौरान बातचीत करते हुए केशव मौर्या ने कहा कि काशी सहित पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में कमल खिलने जा रहा है. 2023 में हम प्रचंड जीत के साथ आगे बढ़ेंगे और यह बीजेपी की आंधी होगी. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कहीं मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं. उनको पहले से एहसास है कि जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया है. उन्होंने कहा की विपक्ष के पास जनहित के लिए कोई मुद्दा नहीं है. सुशासन में विपक्ष का विश्वास नहीं है.
निकाय चुनाव में वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहते हैं, अपराध चाहते है और माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं. जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है. उन्होंने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि, "मैं तो श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का सिपाही हूं. मेरे लिए इससे खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती". 22 जनवरी 2024 का इंतजार पूरे देश और सभी राम भक्तों को है. सपा में बीजेपी की सेंधमारी को लेकर डिप्टी सीएम बोले की सपा में बीजेपी सेंधमारी नहीं कर रही है, बल्कि सपा बसपा कांग्रेस में भगदड़ मची है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे माफियाओं की फैक्ट्री हुआ करती थी. अखिलेश यादव ने विकास की बातें तो की,लेकिन विकास कर नहीं पाए. इसीलिए तो जनता ने उन्हें नकार दिया.

निकाय चुनाव में वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें: शिवपाल के करीबी अजय त्रिपाठी भाजपा में शामिल, ब्रजेश पाठक बोले, यूपी व कर्नाटक दोनों जगह जीतेगी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details