वाराणसी : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रामचरितमानस को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि अगर मीडिया का योगदान हो तो विषय विवाद बनेगा ही नहीं. जब हम उन्हीं चीजों को ज्यादातर तवज्जो देते हैं जिससे मतभेद हो, अगर आप जरा सा अपने एटीट्यूड में परिवर्तन कर लें तो शायद विवाद न बने. उन्होंने कहा कि मैं तो ये मानता हूं कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.
उन्होंने कहा कि मतभेद तो लोकतंत्र का लाजमी हिस्सा है. अपनी बात कहने का सबको हक है. फाइनली देश की जनता जो चाहती है वही होता है. एक ही चीज को लेकर व्यक्तियों कि सोच में अंतर हो सकता है. क्योकि हर किसी का अपना अलग नजरिया होता है. वहीं इस्लामिक धार्मिक फतवे पर उन्होंने कहा कि यह सभी आज नहीं आए थे. जब आए थे तब आए थे और आज किसी को यह भी नहीं पता होगा कि किसने पत्र जारी किए. इन सब चीजों को व्यक्ति को नॉर्मल तरीके से लेना चाहिए. इसे अहमियत नहीं देना चाहिए.