वाराणसी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार से जारी है. इसके तहत मतगणना में सारनाथ की पतेरवा ग्राम में सबसे कम उम्र की महिला प्रधान का मुकाम कविता पत्नी मिथिलेश कुमार भारती ने हासिल किया है. कविता भारती ग्रेजुएट हैं और वे अपने गांव का विकास पीएम द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से करना चाहती हैं.
3 साल पहले हुई थी कविता कीशादी
सारनाथ क्षेत्र स्थित पतेरवा गांव में मिर्जापुर निवासी कविता की 3 साल पहले मिथिलेश भारती से शादी हुई थी. कविता दुल्हन बन कर पतेरवा आई. उनको ये मालमू नहीं था कि उन्हें सबसे युवा ग्राम प्रधान बनने का गौरव हासिल होगा. कविता की महत्वाकांक्षा को आसमान की ऊंचाई पर पहुंचाने का काम पति मिथिलेश ने किया. पंचायत चुनाव में पतेरवा गांव से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से एक कविता भी थी. कविता ने गांव वालों के बीच में सबसे युवा प्रधान चुनने की बात कही थी.