उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कविता के माध्यम से आजादी के नायकों को किया गया याद

वाराणसी जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन काशी काव्य संगम द्वारा किया गया.

कविता के माध्यम से आजादी के नायकों को किया गया याद.
कविता के माध्यम से आजादी के नायकों को किया गया याद.

By

Published : Jan 27, 2021, 3:01 AM IST

वाराणसी: जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मंगलवार शाम को काशी काव्य संगम द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डाॅ. संजय सिंह मौजूद रहें.


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जलित करके किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमें गणतंत्र मिले 72 वर्ष पूरे हो गए. यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारत जैसे जनतांत्रिक देश में रहते हैं. हमारे पूर्वजों ने कठिन लड़ाई लड़ी, जिसके बाद हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक काव्य गोष्ठी का स्वरूप बदल गया है, लेकिन आज भी कुछ स्थानों पर यह स्वरूप देखने को मिलता है. कवियों ने कविताओं के माध्यम से आजादी के नायकों को याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details